वीरधरा।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन।कपासन क्षेत्र के होनहार युवा विप्र फाउंडेशन के युवा जिलाध्यक्ष विकास शर्मा को महावीर इंटरनेशनल द्धारा आयोजित सेवा समागम 2022कार्यक्रम मे राजस्थान महिला एवम् बाल विकास आयोग राज्य मंत्री संगीता बेनीवाल, महावीर इंटरनेशनल ट्रस्ट के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आई पी एस एस के जैन दिल्ली, सचिव मंजू पोखरना भीलवाड़ा, निदेशक पदम चन्द्र जैन अजमेर, रश्मि सारस्वत आदि द्वारा जॉन चेयरमैन सरोज ढेलावत निंबाहेड़ा, पूर्व सचिव कमलेश ढेलावत, नरेंद्र खेरोदिया चित्तौड़गढ़, केंद्र अध्यक्ष अभय सिंह संचेती, राजेंद्र दोशी, सहित कई गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में श्रेष्ठ सेवा कार्य पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। विश्व स्तरीय थायरोकेयर मुंबई में राजस्थान के स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौड़ गढ़ निवासी शर्मा मूलतः कपासन तहसील के ग्राम तरनावो का खेड़ा के व्याख्याता भंवर लाल शर्मा के सुपुत्र है। उक्त सम्मान शर्मा को सैंकड़ों स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने हेतु प्रदान किया गया। शर्मा ने उक्त सम्मान का श्रेय अपनी टीम के सहयोगियों को दिया। सभी सदस्यों को बधाई एवम् आभार व्यक्त किया।