Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-चाकु दिखाकर सोने के आईटम व नगद राशि लूट में दो बाल अपचारी डिटेन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। कोतवाली चित्तौड़गढ़ पुलिस ने शनिवार को सोने के बिस्किट, सोने के आभूषण व नगद राशि लूट के मामले में दो बाल अपचारी को डिटेन किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार प्रार्थी यश कॉलोनी कीर खेड़ा चित्तौड़गढ़ निवासी मीरा बाई पत्नी बालकिशन कीर ने रिपोर्ट देकर बताया कि विगत 20 दिन पूर्व में मेरे दो बड़े लडके काम पर गये हुये थे तथा मेरा छोटा लडका युवराज पुत्र बालकिशन कीर बाथरूम में नहा रहा था। इस दौरान दो व्यक्ति आये एवं मेरे पुत्र युवराज कीर के गले पर चाकू रखकर कहा कि तेरी माँ काफी सोने के गहने पहनती है। तेरे माता पिता उदयपुर गये हुये है वे सभी गहने कहाँ रखे गये है। मुझे दे दे। मेरे पुत्र को डरा धमका कर घर में रखे सारे गहने 2 सोने की बिस्किट, 2 तोला सोने की रामनमी, सोने की चेन, सोने की बालियाँ, 10,000/- अक्षरे दस हजार रूपये नकद थे जो वे व्यक्ति चोरी करके ले गये। कानुनी कार्यवाही कर अभियुक्तगणो को गिरफतार हमारा सामान बरामद कराना फरमावे।
रिपोर्ट पर थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर लूट में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की गयी। अनुसंधान के दौरान मामले में विधि से संघर्षरत दो बालक को डिटेन किया गया। दोनो बाल अपचारियों से पूछताछ करने पर उसके द्वारा इस वारदात के अलावा कुछ अन्य वारदात भी करना स्वीकार किया गया है। दोनो बाल अपचारियों द्वारा उक्त सामान किसे व कहा दिया गया इस संबंध में पुछताछ जारी है।

Don`t copy text!