वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के पाल गांव में 3 करोड़ 40 लाख की लागत से बने 33/11 केवी ग्रिड का लोकार्पण तथा 11 अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत रविवार को करेंगे।
विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाल पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ का रविवार को राज्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में 33 केवी विद्युत ग्रिड सबस्टेशन पाल का उद्घाटन होगा। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख सरपंच बस्सी जनक सिंह करेगे, अन्य विशिष्ट अतिथि में पूर्व जिप सदस्य मोहन सिंह भाटी, पंचायत समिति सदस्य रतनलाल गुर्जर ,ब्लॉक महामंत्री देवीलाल जाट, अध्यक्ष सहकारी समिति शैतान सिंह होंगे।
सरपंच श्यामलाल ढोली ने बताया है की ग्राम पंचायत पाल में पंचायत मद से कराए गए कार्य सीसी रोड निर्माण और पुलिया निर्माण में कुल 65 लाख रुपए व्यय हुए जिनका सभी अतिथियों द्वारा दिनांक 30 अक्टुबर रविवार को लोकार्पण किया जायेगा जिसमे समस्त वार्ड पंच स्थानीय जन प्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।