श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर पर 31 को होगी भव्य भजन संध्या, देश के प्रसिद्ध गायक देंगे प्रस्तुतियां।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शहर के उपनगरीय क्षेत्र सेन्थी के सेगवा रोड स्थित श्री चमत्कारी सांवरिया जी मंदिर पर 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को भव्य आयोजन होंगे।
श्री चमत्कारी सांवरिया जी मंदिर मित्र मंडल के सुरेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर शाम सवा 8 से भव्य भजन संध्या एवं छप्पन भोग का आयोजन होगा, भजन संध्या में देश की प्रसिद्ध गायक अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे जिसमें दिल्ली से गोरी अग्रवाल, जयपुर से सौरव शर्मा, इंदौर के सावन नागदा और भीलवाड़ा से चंचल मालवीय अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। भजन संध्या को लेकर श्री चमत्कारी सांवरिया जी मंदिर मित्र मंडल ने तैयारियों का जायजा लेते हुए अंतिम रूप दिया इस भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने को लेकर संपूर्ण व्यवस्थाएं की गई है।
1 नवंबर को होगा अन्नकूट का आयोजन
श्री चमत्कारी सांवरिया मंदिर मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र मोड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवंबर को सांय सवा 5 बजे से अन्नकूट का आयोजन होगा जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजन अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण करेंगे सभी कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है वहीं उन्होंने बताया कि समस्त कार्यक्रम श्री चमत्कारी सांवरिया जी मित्र मंडल एवं समस्त नगर वासियों के सहयोग से किया जा रहा है।
इस दौरान श्री चमत्कारी सांवरिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र मोड़, संचालक आशीष उपाध्याय, सुरेश जोशी, नरेंद्र सिंह टांक, राधेश्याम चाष्टा, विजय माली, सत्यनारायण वैष्णव, दिनेश साहू, बबलेश शर्मा, प्रवीण जोशी, धर्मेंद्र दाधीच आदि मौजूद रहे।