Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा चौपाल का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत घटियावली में मेन बस स्टैंड पर बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक घटियावली मैनेजर नाना लाल खटीक व उनके अधिकारीगण द्वारा चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें केंद्र सरकार से दी जाने वाली योजनाओं के बारे में बताया गया। अटल पेंशन, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर किसान वर्ग के लोग रहते हैं उनको बीमा कराने की सलाह दी गई, किसानी आय बढ़ाने के लिए केसीसी फसल बीमा आदि के बारे में समझाया। साथ ही आजकल हो रही ऑनलाइन ठगी से कैसे बच सकते हैं आदि के बारे में जानकारी दी।
मौके पर स्थानीय उपसरपंच व युवा नेता ज्ञानेश्वर पुरी ने भी हर संभव जन कल्याणकारी योजनाओं को जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया।
इस दौरान उपसरपंच ज्ञानेश्वर पुरी, महादेव व्यायाम शाला संचालक सुनील कुमार सोमानी, किशोर सिंह, योगेश सोमानी, विराज सिंह,, शिवपुरी नवघण चरण, ईश्वर चारण, उदय राम गाडरी, नानूराम सेन, राम सिंह पंवार, ओम प्रकाश धाकड़ आदि सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Don`t copy text!