बिजली के बिल पर बढी दर को कम करने के सम्बंध में भाजपा महिला मोर्चा ने सीएम ने नाम जिला कलक्टर को सोंपा ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ महिला मोर्चा ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सीएम के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा सता में आने पर पांच साल मे एक भी बार बिजली के बिल में बढोतरी नही करने का वादा किया था परन्तु सरकार द्वारा वादा खिलाफी करते हुए तीन-चार बार बिजली के बिल मे बढोतरी कर दी गई और अब सरकार ने बिजली के बिल पर फ्युल चार्ज के नाम पर 21 पैसे सरचार्ज बढ़ाने का निर्णय लिया है। किसान को पहले ही 6 घंटे विद्युत सप्लाई की जगह 4 घंटे ही बिजली मिल रही है और अब दोहरी मार मारते हुए सरचार्ज बढा दिया साथ ही किसान कोरोना काल से पीडित होकर कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है जिससे अन्नदाता किसान और संकट में आ जायेगा।
भारतीय जनता पार्टी महिला मौर्चा चित्तौडगढ ने ज्ञापन सौंप चेतावनी दी कि सरचार्ज बढ़ाने के निर्णय को शीघ्र प्रभाव से वापस नही लिया तो सरकार के खिलाफ आन्दोलन एवं धरना प्रदर्शन किया जायेगा।