वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली। क्षेत्र में अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजा का धार्मिक पर्व सादगी व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान प्रमुख मंदिरों में अन्नकूट का प्रसाद बनाकर वितरित किया गया एवं कई जगह सामूहिक प्रसादी भी पंगत में पाएगी। इस दौरान शाम को जिनके खेती-बाड़ी है उन सभी समाज के कृषक ओने गोवर्धन की मूर्ति बनाकर उसकी पूजा अर्चना की गोवर्धन की पूजा अर्चना का महत्व बताते हुए सूबेदार मोहन सिंह राव ने बताया कि यह हमारी पारंपरिक धारणा है जिसके अनुसार हम गोवर्धन की पूजा करते हैं जिससे प्रकृति हमें समय पर वर्षा और अच्छा प्रदान करें।