चित्तौड़गढ़-एसपी ने संपर्क सभा में पुलिसकर्मियों से किया संवाद, पुलिस लाईन में हुआ सम्पर्क सभा का आयोजन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। एसपी राजन दुष्यंत ने गुरूवार को जवानों एवं अधिकारीयों से संपर्क सभा में संवाद किया। उन्होंने जवानों व अधिकारियों की समस्याओ को सुना व उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण एवं सदाचरण विषय पर पुलिसकर्मियों से चर्चा की। एसपी राजन दुष्यंत ने पुलिसकर्मियों को हिदायत देते हुए उन्हें ऐसा कोई काम नहीं करने के निर्देश दिये जिससे आमजन में पुलिस की छवि को लेकर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े।
एसपी राजन दुष्यंत के द्वारा पुलिसलाइन में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। सभा के प्रारंभ में एसपी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी तरफ से व डीजीपी राजस्थान की तरफ से दीपावली की बधाई दी। एसपी ने अधिकारियों व कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय को चरितार्थ करने के लिए अपना आचरण बदलने, जनता से अपने व्यवहार, पुलिस कर्तव्य के प्रति मुस्तेदी व वर्दी का अनुशासन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अपने चार माह के कार्यकाल में यहाँ की पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि पिछले दिवसों में मनाये गए त्योहारों एवं विशेष ड्यूटियों में जिला पुलिस ने अपना दायित्व बड़ी कर्तव्यनिष्ठता से करते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
संपर्क सभा के अंत मे एसपी दुष्यंत ने पुलिस कर्मियों को अपनी नोकरी के साथ साथ दो प्राथमिकताओं पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा जिसमें प्रथम अपने परिवार व बच्चों पर ध्यान देना एवं दूसरी शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमेशा व्यायाम एवं योग करने के भी निर्देश दिये। इसके साथ साथ उपस्थित समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को सदाचरण व अनुशासन अपने कार्यस्थल एवं सामाजिक जीवन में बनाये रखने के निर्देश दिये।
संपर्क सभा में एएसपी अर्जुन सिंह, एएसपी शाहना खानम, डीएसपी बुधराज, डीएसपी एससीएसटी सैल राजीव जोशी, शहर कोतवाल विक्रम सिंह, सदर थानाधिकारी मदन लाल, चंदेरिया थानाधिकारी कैलाश खटीक, थानाधिकारी महिला थाना सुशीला खोईवाल, डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत, अपराध सहायक कृष्ण चंद्र, संचित निरीक्षक सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।