Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-दीपावली पर सांवलियाजी में दिखा अयोध्या-सा नजारा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। श्री सांवलिया मंदिर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गितेश श्री मालवीय के अनुसार सांवलिया जी मंदिर बोर्ड द्वारा पहली बार सांवलियाजी में भव्य दीपावली समारोह का आयोजन किया गया। दीपावली उत्सव के दौरान प्रातः काल महालक्ष्मी जी, भंडार, वाहन इत्यादि की पूजा की गई। पूजा के दौरान मंदिर के सांवलिया बैंड द्वारा मधुर स्वर लहरियां बिखेरी गई इसी दौरान पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रंगोली से सजाया गया, जिसमें भगवान श्री कृष्ण, भगवान श्रीनाथजी इत्यादि की रंगोली विशेष रही। शाम को पूरे मंदिर परिसर में सांवलियाजी के भक्त जनों एवं सांवलिया जी ग्राम के विद्यालय के छात्रों द्वारा पूरे परिसर को 11 हजार दीपक से रोशन किया। सांवलिया जी के मंदिर को विशेष रोशनी व्यवस्था से सजाया गया मंदिर परिसर में ऑर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा दीपावली पर्व से संबंधित भजनों की प्रस्तुति दी गई। मंदिर में भक्तजनों द्वारा दीपदान किया गया। सांवलियाजी मंदिर परिसर में रात्रि को भव्य आतिशबाजी भी की गई। इस अवसर पर सांवलिया जी मंदिर मंडल द्वारा विभिन्न बस्तियों में मिठाई का वितरण भी किया गया। दीपावली पर मंदिर परिसर में अयोध्या जैसा नजारा दिखा। यह सभी नवाचार पहली बार मंदिर मंडल में बोर्ड एवं नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी गितेश श्री मालवीय द्वारा किए गए।
मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर सदस्यगण भैरू लाल सोनी, अशोक शर्मा, ममतेश शर्मा, संजय मंडोवरा, लाल जी, शंभू लाल सुथार एवं भेरूलाल जाट उपस्थित रहे।

Don`t copy text!