वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।वरिष्ठ नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने चित्तौड़ की आम जनता से अपील की है कि इस वर्ष सभी दीपावली को धूम-धाम से मनावे, अपने जारी वक्तव्य में जिलाध्यक्ष बसंती लाल जैन ने कहा कि इस बार प्रशासन ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के नेतृत्व में व नगर परिषद तथा यू आई टी के साथ मिलकर इस त्योहार को अति विशेष मनाने हेतु लिए गए निर्णयो की सराहना करते हुवे कहा कि गरीबो के घर भी इस बार रोशन होंगे व प्रशासन द्वारा तीन हजार घरों पर लाइट सजावट व 15 लाख की मिठाईयां व पटाखे वितरित करने से आमजन में उत्साह का संचार होगा व उनकी भागीदारी बढ़ेगी, प्रशासन के द्वारा लिए गए नवाचार हेतु मंच ने जिला कलेक्टर, नगर परिषद व यूटीआई को बधाई भी दी है।
मंच महासचिव राधेश्याम आमेरिया ने हर वरिष्ठजन व उनके परिवार को आग्रह किया कि जो बच्चे आजकल नोकरी के सिलसिले में बाहर रहते है उनको बुलावे तथा इन पर्वो को संयुक्त रूप से ही मनाने चाहिए व बच्चो को नोकरी स्थल से माता-पिता के पास अनिवार्य रूप से घर आना ही चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को त्योहारों व संस्कारो से जोड़ा जा सके।
वरिष्ठ नागरिक मंच ने यह भी निर्णय लिया है कि मंच सदस्यगण अपने परिवार के साथ वाला दीपावली का ग्रुप फोटो शेयर करे ताकि उत्कृष्ट संयुक्त परिवार फोटो के चयन कर उनको मंच के दीपावली मिलन समारोह में सम्मानित किया जाएगा जिसके लिए मंच ने प्रसिद्ध फोटोग्राफर अम्बालाल श्रीमाल को प्रभारी नियुक्त किया है जो अपनी कमेटी के साथ विजेताओं का निर्णय करेंगे।