वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 में लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा 30 व 31 अक्टूबर को उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित की जावेगी। उक्त परीक्षा के संबंध में कॉल लेटर एवं अन्य जानकारियां पुलिस की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती 2021 में जिला चित्तौड़गढ़ के लिए दिनांक 13,14 व15 मई 2022 एवं 2 जुलाई 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा 30 एवं 31 अक्टूबर प्रातः 5:00 बजे से रेंज मुख्यालय उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम, (भंडारी दर्शक मंडप) चेतक सर्कल उदयपुर में आयोजित की जावेगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी उक्त शारीरिक एवं दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु नियत दिनांक एवं समय पर उक्त परीक्षा स्थल पर उपस्थित होंगे। अभ्यर्थी अपने साथ विज्ञप्ति क्रमांक 2305 दिनांक 29.10.2021 के बिंदु संख्या 11 में उल्लेखित प्रमाण पत्रों की एक-एक स्वप्रमाणित फोटोप्रति तथा मूल प्रमाण पत्र व वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ कॉल लेटर एवं पासपोर्ट साइज के चार फोटो मय प्राधिकृत चिकित्सक के शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र साथ में लेकर आएंगे। शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा में उपस्थित होने संबंधी कॉल लेटर एवं अन्य जानकारियां राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। परीक्षा के संबंध में विस्तृत विवरण कॉल लेटर पर अंकित है।