वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन।आर एन टी कॉलेज कपासन के प्राचार्य डॉ अफसार अली ने बताया कि 10राजस्थान एन सी सी बटालियन उदयपुर के द्वारा 130 बॉयज एवम गर्ल्स का चयन किया गया। जिसके तहत सभी विद्यार्थियों का शारीरिक एवम लिखित टेस्ट लिया गया। ताकि भविष्य में सेना में शामिल हो सके। महाविद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ वसीम खान, एवम नीमा खां ने सभी चयनित छात्र छात्राओं को बधाई दी एवम उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। खेल प्रभारी राकेश जीनगर, सूबेदार मेजर अजय कुमार, मेजर रमेश चंद्र, मेजर अल्फेंद्र सिंह, मेजर राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में चार स्टेप पर चयन प्रक्रिया पूर्ण की गई।
इस अवसर पर शिव नारायण शर्मा, डॉक्टर अनिल गोठवाल, एच एल अहीर, विशाल लांबा, भरत कुमार, आर आर नागर, श्याम लावठी, दीपक जैन, आशीष छिपा, संजू सोनी, संतोष जाट, सुशीला चौधरी, नईम खान, शाहरुख, किरण गोस्वामी, लोकेंद्र जयसवाल, राहुल शर्मा, पूर्ण मल जाट, रेखा जाट, ललित सिंह, पराग बारेगामा, प्रकाश जाट, एवम् सीनियर कैडेट्स ने सहयोग प्रदान किया। चयन प्रक्रिया 10 राजस्थान बटालियन उदयपुर के सी ओ कर्नल इंद्र जीत घोषाल के दिशा निर्देश में पूरी हुई।