Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/बोंली-स्वरोजगार उद्यमिता से की जा सकती है बेरोजगारी दूर- अर्चना मीणा।

वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बोंली। आदर्श विद्या मंदिर के सभा भवन में सवाई माधोपुर जिले की लोकप्रिय इंटरप्रेन्योर समाज सेविका एवं स्वाबलंबी भारत अभियान की राष्ट्रीय सह समन्वयक व स्वदेशी जागरण मंच की महिला प्रांत प्रमुख अर्चना मीणा ने एक दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत बौंली बामनवास उपखंड के पत्रकारों की प्रेस वार्ता कर बेरोजगारी दूर करने का एकमात्र उपाय स्वरोजगार उधमिता बताया। सवाई माधोपुर जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हमारे पास अनेको उपाय मौजूद है लेकिन हम उसका उपयोग नहीं करते इस और उन्होंने विस्तार से चर्चा करते हुए अनेकों उदाहरण प्रस्तुत किए जिससे वास्तव में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री लाल मीणा ने आज के बच्चों में चल रही मोबाइल फोन के लगाव को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने की युवाओं से कोशिश करने को कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएफडब्ल्यूजे सवाई माधोपुर जिले के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने की। कार्यक्रम में बौंली उपखंड के आईएएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्रद्धा ओम त्रिवेदी सवाई माधोपुर जिले के महासचिव इंजीनियर जिलाउल इस्लाम का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Don`t copy text!