पुलिस ने दबिश व नाकाबंदी के दौरान वांछित अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जिलेभर में कई वांछितों को गिरफ्तार किया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधियों व स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर जिला पुलिस ने संपूर्ण जिले में वृत्ताधिकारी के मार्गदर्शन में सभी थानाधिकारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में दबिश व नाकाबंदी की। दबिश व नाकाबंदी के दौरान विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों व स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधियों व स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु जिले के समस्त पुलिस उप अधीक्षक व थानाधिकारियों को निर्देश दिए।
दबिश के दौरान चित्तौड़गढ़ वृत्ताधिकारी बुधराज के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली व सदर चित्तौड़गढ़ द्वारा वांछित अपराधियों के इलाकों में दबिश दी गई, जिसमें स्थाई वारंटी कुंभा नगर चित्तौड़गढ़ निवासी शोएब अनवर पुत्र परवेज अहमद, पंचवटी सेंती चित्तौड़गढ़ निवासी परवेज अली पुत्र अनवर अली, रिठोला निवासी हीरालाल औड़ पुत्र चतुर्भुज ओड, गांधी नगर चित्तौड़गढ़ निवासी रोशन पटवा पुत्र देवीलाल व मिठाई बाजार चित्तौड़गढ़ निवासी सचिन सेन पुत्र दिनेश सेन को गिरफ्तार किया गया है।
निंबाहेड़ा सर्कल में वृत्ताधिकारी निंबाहेड़ा के निर्देश पर थानाधिकारी कोतवाली निंबाहेड़ा व सदर निंबाहेड़ा द्वारा संयुक्त दबिश देकर मध्यप्रदेश के हावा बंगला थाना द्वारकापुरी जिला धार हाल साकरिया पुलिया निंबाहेड़ा निवासी पेच सिंह पुत्र राजन पादरी, मालखेड़ा थाना कैंट नीमच हाल साकरिया पुलिया निंबाहेड़ा निवासी मनासा सिंह पुत्र कंचन सिंह को डिटेन कर उनके कब्जे से संदिग्ध 07 मोटरसाइकिल जप्त की। वहीं सदर निंबाहेड़ा के 2012 के दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के मामले में वांछित आरोपी सचिन खटीक को गिरफ्तार किया एवं मारपीट के मामले में वांछित आदर्श कॉलोनी निंबाहेड़ा निवासी रवि कलर पुत्र जगदीश सरगरा को भी गिरफ्तार किया गया।
रावतभाटा क्षेत्र में दबिश के दौरान कोटा बैरियर पर रह रहे संदिग्ध अकबर अब्बासी पुत्र भूरा अब्बासी के पास 1 किलो 150 ग्राम गांजा मिलने पर उसे डिटेन किया। वहीं रावतभाटा में हीं नशे के कारोबार में लिप्त रहे रफीक अहमद पुत्र निसार अहमद को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार दबिश के दौरान थाना शंभूपुरा व सदर निंबाहेड़ा के चोरी के मामलों में वांछित आरोपी मीणाओं का कंथारिया निवासी गोपाल पुत्र प्रभु लाल मीणा व कैलाश पुत्र आधार मीणा को गिरफ्तार किया। मंडफिया पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में वांछित हरीश डांगी पुत्र छोगा लाल डांगी को गिरफ्तार किया गया।
कपासन सर्कल में वृत्ताधिकारी कपासन व वृत्त के थानाधिकारियों द्वारा दबिश देकर 4 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। वही बड़ीसादड़ी थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारन्ट में उम्मेदपुरा निवासी कैलाश धाकड़ पुत्र धनराज धाकड़ को भी गिरफ्तार किया गया है।
बेगू सर्कल में वृत्ताधिकारी बेगू व थानाधिकारी द्वारा दबिश के दौरान आर्म्स एक्ट के गिरफ्तारी वारंट में वांछित आरोपी जोधा पटेल की खेड़ी निवासी रतन पिता दौलतिया कंजर को गिरफ्तार किया गया।