चामटी खेडा पर चाय वाले से धोखाधड़ी कर बैंक खाते से साढ़े 3 लाख रुपये व 8 लाख 12 हजार रुपये निकालने का वांछित मुख्य आरोपी गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चाय वाले का मोबाइल चोरी कर उसके बैंक खाते से 3 लाख 50 हजार रुपये निकाल कर धोखाधड़ी करने तथा निजी बैंक की महिला कर्मचारी के साथ मिलकर एक व्यक्ति के बैंक खाते से 8 लाख 12 हजार रुपये निकाल कर धोखाधड़ी करने के मामले में वांछित मुख्य आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 13 अप्रैल को बनाकिया कलां हाल चामटी खेड़ा चौराहा चित्तौड़गढ़ निवासी शंकरलाल पिता मांगीलाल अहीर का मोबाइल चोरी कर उसके खाते से 3 लाख 50 हजार रुपये निकाल कर धोखाधड़ी करने एवं इसी प्रकार 19 अप्रैल को आईसीआईसी बैंक की महिला कर्मचारी के साथ मिलकर रोलाहेड़ा रोड चंदेरिया निवासी धीरसिंह राजपूत के बैंक खाते से 8 लाख 12 हजार रुपये निकाल कर धोखाधड़ी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दोनों ही प्रकरणों में मास्टरमाइंड आरोपी सुवानिया थाना गंगरार निवासी 24 वर्षीय विकास पुत्र ऊँकार लाल मेनारिया को गिरफ्तार कर लिया है। विकास पिछले 6 माह से प्रकरण में वांछित चल रहा था। आरोपी विकास मेनारिया को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाकर 3 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया, जिससे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।