Invalid slider ID or alias.

जयपुर-जयपुर में राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शिरकत की।

 

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@डेस्क।

जयपुर।अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जयपुर में राज्य स्तरीय चलने वाले ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर खेले जा रहे हैं सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया के साथ शिरकत की साथ में चित्तौड़गढ़ जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान उपस्थित रहे।
अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलो को बढ़ावा देने के लिए नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की तलाश करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक नया नवाचार करते हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता प्रदेश भर में आयोजित करवाई।
राजस्थान के पूरे प्रदेश के ग्राम पंचायत स्तर से शुरू होकर उपखंड स्तर से जिला स्तर के बाद टीमें राज्य स्तर तक क्वालीफाई हुई उन टीमों का आज जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में चित्तौड़गढ़ की टीम भी राज्य स्तर पर पहुंची जिनकी हौसला अफजाई हेतु राजस्थान सरकार की राज्यमंत्री राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया के साथ राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत ने शिरकत की।
जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान ने बताया कि बालिका वर्ग की हॉकी के चित्तौड़गढ़ नागौर का मैच हुआ जिसमें चित्तौड़गढ़ की टीम क्वार्टर फाइनल में नागौर से पराजित हुई और वालीबॉल की टीम पुरुष वर्ग मैं क्वार्टर फाइनल मैच में जयपुर और चित्तौड़ के बीच हुए मैच में चित्तौड़गढ़ की टीम विजय हुई आज शाम को टीम चित्तौड़ और नागौर के बीच सेमी फाइनल मैच खेला जाएगा।
जयपुर में ग्रामीणों टीमों के खिलाडियों सहित खेल के साथ जुड़े हुए खेलप्रेमी राज्य स्तर तक के अधिकारियों सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!