Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-आधार ऑपरेटर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले में चिन्हित परिसरों में 0 से 5 वर्ष के बच्चों के नामांकन के लिए सी.ई.एल.सी. केन्द्र स्थापित किये जाने है। इन केंद्रों पर आधार नामांकन एवं अद्यतन के लिए रजिस्ट्रार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधीन प्रत्येक चिन्हित केन्द्र पर एक ऑपरेटर को यूआईडीएआई, नई दिल्ली से आधार कार्य हेतु आईडी/क्रिडेंशियल प्रदान की जाएगी। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, चित्तौड़गढ़ के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र सिंघल ने बताया कि सीईएलसी केंद्र के लिए चयनित होने के उपरान्त आवेदकों को 30 हजार रूपये की सिक्योरिटी राशि और 15 हजार रूपये किट सिक्योरिटी मिलाकर कुल 45 हजार रूपये जमा कराने होंगे। नामांकन ऑपरेटर के रूप में निर्बधनों की शर्तों के अनुसार कार्य करने का इच्छुक व्यक्ति स्वयं की एसएसओ आईडी से जी2सी में राजधारा पोर्टल के माध्यम से 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। आवेदनकर्ता समस्त दस्तावेज स्वयं सत्यापित करके अपलोड करें।

आवेदक इन बातों का रखें ध्यान

जो ऑपरेटर पहले आवेदन कर चुके है वे अपने आवेदन को पूर्ण कर लें। पुलिस सत्यापन के लिए साइट नहीं चलने के कारण पुलिस सत्यापन का पीडीएफ कंप्यूटर क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट के साथ भी लगा दें। आवेदक के मोबाइल नम्बर वही हो जो आवेदनकर्ता के ई-आधार में अंकित हो। चिन्हित परिसरों व अधिक जानकारी स्टेट आधार पोर्टल एवं सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Don`t copy text!