वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शेलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड मुख्यालय के भिन्न-भिन्न ग्राम पंचायतों में दिनांक 17-10-2022 से 19-10- 2022 तक गठित दल के द्वारा प्रभावी रूप से खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही जिसके तहत आगामी त्योहारों को देखते हुए खाद्य दुकानों वह तेल-घी पदार्थों के द्वारा तैयार किए जाने वाले खाद्य पदार्थों की जांच की गई जिसमें गठित टीम ने खाद पदार्थों की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए व साफ सफाई रखने हेतु पाबंद किया गया। आगामी निरीक्षण 19-10-2022 को बानसेन,भादसोड़ा, मंडफिया क्षेत्र में निरीक्षण किया जाएगा इसमें टीम में अंजू शर्मा उपखंड अधिकारी भदेसर, भूपेश अरोड़ा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी भदेसर, गुणवंत माली तहसीलदार, सुनील कुमार जोशी विकास अधिकारी भदेसर, रामलाल मेघवाल नायब तहसीलदार भादसोड़ा, अरविंद पोरवाल नायब तहसीलदार उपखंड भदेसर व समस्त पुलिस थाना अधिकारी भदेसर भादसोड़ा मंडफिया निकुम, सुमन तिवारी प्रवर्तन निरीक्षक आदि मौजूद थे।