Invalid slider ID or alias.

विजयपुर में 13वी संभाग स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़।13वी संभाग स्तरीय कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाडावत व अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा ने की, विशिष्ट अतिथि सरपंच श्याम लाल शर्मा, उप सरपंच रघुवीर सिंह शक्तावत, प्रहलाद लड्डा, बंशी लाल मुंदड़ा, पुर्व सरपंच गुलाम फारुख, पुर्व सेक्टर प्रधान राजेंद्र कुमार भट्ट, अतिरिक्त परियोजना अधिकारी लीला चतुर्वेदी, प्रोग्राम अधिकारी नरेंद्र शर्मा, उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत सरपंच एवम मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी पीईईओ ज्ञानमल खटीक एवं प्रधानाध्यापिका रमणी ने किया। पीईईओ ज्ञानमल खटीक ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में विजयपुर के भामाशाह द्वारा भोजन एवम अल्पाहार कि पुर्ण व्यवस्था कि गई सम्भाग स्तर से छः जिलों के 365 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं आज आयोजित प्रतियोगिता में गोला फेंक में प्रथम स्थान किरण डामोर डुंगरपुर, द्वितीय स्थान ममता राजसमन्द, तृतिय स्थान सीमा मीणा, तश्तरी फेंक में प्रथम स्थान ममता राजसमन्द, द्वितीय स्थान करिश्मा डुंगरपुर, तृतीय स्थान सोनिया राजसमन्द, भाला फेंक में प्रथम स्थान सीमा मीणा चितौड़गढ़, द्वितीय स्थान बादामी राजसमंद, तृतीय स्थान पायल प्रतापगढ़ ने प्राप्त किया। कबड्डी में प्रतापगढ़ ने उदयपुर को हराया, डुंगरपुर ने बांसवाड़ा को हराया, प्रतापगढ़ ने राजसमंद को ओर चित्तौड़गढ़ ने डूंगरपुर को हराया।
प्रतियोगिता में निर्णायक का कार्य श्याम मुंदड़ा, कनकमल महेता, जगदीश समदानी, तिलकेश टेलर, रतन गुर्जर, अर्जुन सिंह शक्तावत विजयपुर, जगन्नाथ सिंह, कमलेश सोमानी, गणपत खटिक, सन्तोष भट्ट, अशोक यादव आदि उपस्थित थे।
संचालन जगदीश समदानी शारीरिक शिक्षक रामेश्वर जाट ने किया और राज्यमंत्री जाड़ावत ने विजयपुर वासियों के लिए बड़ी सोगात दी करणी माता स्टेडियम कि चारदीवारी का निर्माण एवं स्टेडियम को सुधारा जाएगा, माहत्मा गांधी विद्यालय में दो कमरों का निर्माण और विजयपुर से बस्सी के बीच सड़क निर्माण कार्य दिपावली के बाद पन्द्रह दिन में पुरा किया जायेगा।

Don`t copy text!