कोविड के बाद इस दिवाली दुगूनी होगी खुशियां, ऐतिहासिक रहेगी दिवाली,जिला प्रशासन और नगर परिषद ने की विशेष तैयारी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। दिवाली यानी खुशियों का त्योहार, हर तरफ उल्लास और सुख-समृद्धि का वास हो इसी कामना के साथ हर साल दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो साल दिवाली की रौनक फीकी पड़ गई थी। लेकिन दो साल के बाद इस बार दिवाली पर खुशियों की दुगूनी रंगत छाएगी।
इसके लिए जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गई है। आमजन के साथ मिलकर दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर सजावट व रोशनी तथा विशेष आयोजन किये जाएंगे। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने रविवार को नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, नगर परिषद आयुक्त, यूआईटी सेक्रेट्री और यूआईटी एक्सईएन के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए।
3 हजार परिवारों में बांटेंगे मिठाई और पटाखे
आमजन के साथ मिलकर दिवाली मनाने के उद्देश्य से शहर की रंगास्वामी बस्ती, हाथीभाटा, रामनगर कच्ची बस्ती, मोहिखेड़ा, झांझरिया तालाब, रेलवे स्टेशन के पास सहित अन्य ऐसे स्थानों पर जहां निर्धन वर्ग के लोग रहते हैं, उनके लिए यह दिवाली खास होगी। कच्ची बस्तियों में लगभग 3 हजार परिवारों में यूआईटी की ओर से मिठाई और पटाखे बांटे जाएंगे। इस पर लगभग 10 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे।
हर कोना होगा खुशियों से रोशन
शहर की कच्ची बस्तियों में रहने वाले ऐसे लोग जो निम्न आय के चलते दिवाली पर अपने घर पर लाइटिंग नहीं करवा पाते हैं, उनके चेहरे भी इस बार खुशियों से खिल उठेंगे। नगर परिषद की ओर से 22 से 24 अक्टूबर तक कच्ची बस्तियों में लाइटिंग करवाई जाएगी। शहर के मुख्य बाजारों और जहां हर साल लाइटिंग होती है उन स्थानों के साथ ही अन्य स्थानों पर जहां लाइटिंग नहीं होती है, वहां भी इस बार दिवाली पर लाइटिंग करवाई जाएगी।
22 से 24 तक राजस्थानी और बॉलीवुड थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से 22, 23 और 24 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाएगा। इस दौरान गोल प्याउ, सुभाष चौक और कलक्ट्रेट पर राजस्थानी और बॉलीवुड थीम पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
तीन दिन इंदिरा रसोई में खाना फ्री
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोई भूखा न सोए की संकल्पना को साकार करने वाली इंदिरा रसोई में दिवाली के अवसर पर 22 से 24 अक्टूबर तक निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान किसी भी व्यक्ति से खाने का पैसा नहीं लिया जाएगा। वहीं, दिवाली के अवसर पर भोजन का मेन्यू भी खास होगा।
हमारा प्रयास हर चेहरे पर छाए त्योहार की खुशी- जिला कलक्टर
कोरोना के बाद 2 वर्ष तक दिवाली का त्योहार थोड़ा फीका रहा। व्यापारी वर्ग भी परेशान था। इस वर्ष सभी मिलकर दिवाली मनाएंगे और यह हमारी जिम्मेदारी है कि कोई भी व्यक्ति इस त्योहार की खुशियों से महरूम न रहे, सभी के चेहरे पर मुस्कान आए इसके लिए नगर परिषद और यूआईटी द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही हैं। – अरविंद कुमार पोसवाल, जिला कलक्टर, चित्तौड़गढ़
तैयारियों का लिया जायजा
जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने रविवार को यूआईटी, नगरपरिषद के अधिकारियों के साथ दीपावली पर्व के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने राजकीय भवनों, पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक महत्व के स्थानों व धार्मिक स्थलों पर रोशनी, स्वच्छता व्यवस्था और दीपावली से पूर्व ही सड़कों का दुरूस्तीकरण सुनिश्चित करने, घरेलू और व्यापार मंडलों को सजावट के लिए मिलने वाली विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।