वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों के भौतिक विकास में सहयोग करने वाले भामाशाह और उनको प्रेरित करने वाले प्रेरकों को सम्मानित करने के लिए जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। सम्मान समारोह 15 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे एम एकेडमी जूनियर स्कूल, चामटी खेडा में आयोजित किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड तथा विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा होंगे।
जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय में शैक्षिक उन्नयन के लिए एक लाख से अधिक तथा 15 लाख रुपए तक का सहयोग करने वाले 20 दानदाताओं-भामाशाह को शिक्षा श्री के रूप में व 5 लाख से अधिक व 30 लाख से कम के कार्य करवाने वाले दानदाताओं-भामाशाह को सहयोग करने के लिए प्रेरित करने वाले 5 प्रेरकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।