वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए जिला एवं चिकित्सा प्रशासन की संयुक्त टीमों को पूरी मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
जिला स्तरीय प्रबंधन एवं संचालन समिति की बैठक में जिला कलक्टर पोसवाल ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 17 से 21 अक्टूबर तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि आमजन के बेहतर स्वास्थ्य एवं गुणवत्तापूर्ण सामग्री वितरण के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। इसके लिए मुखबिर योजना प्रारम्भ की गई है। राज्य सरकार के द्वारा डिकोय ऑपरेशन के निर्देश है।
कैसे और कहां दें सूचना
योजना के अंतर्गत खाद्य सामग्री में मिलावटखोरों की सूचना 181 अथवा सक्षम अभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देने पर अभियान के दौरान कार्यवाही की जाएगी। सैंपल सुरक्षित पाए जाने पर 51 हजार तथा अमानक पाये जाने पर 5 हजार का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रहेगी।
व्यापारियों से अपील- मिलावटी सामान न बेचें
जिला कलक्टर ने व्यापारियों से अपील की है कि वे मिलावट सामग्री का क्रय-विक्रय न करें। मिलावट सामग्री क्रय विक्रय आमजन के स्वास्थ्य के प्रति खिलवाड़ और कानूनन अपराध है।
इन पर रहेगी नजर
अभियान के अन्तर्गत थोक, खुदरा विक्रेताओं द्वारा मिलावटी दूध, पनीर, मावा एवं उनसे बनी मिठाइयां तथा मिश्रित खाद्य पदार्थ, सूखे मेवे मसालों विक्रय करने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
हर उपखंड पर टीम तैयार
जिला कलक्टर ने समस्त खण्ड स्तरीय जांच दल को भी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पूरे जिले में निरीक्षण, जांच एवं प्रभावी सैम्पल सग्रहण की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
अभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि अभियान के दौरान मिलावटखोरों के खिलाफ अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही किये जाने के प्रयास करेंगे।