Invalid slider ID or alias.

आक्रोशित जैन समाज ने मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर जैन मंडल चित्तौड़गढ़ द्वारा गुरुवार अपरान्ह चित्तौड़गढ़ में महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को सौंपे ज्ञापन में मांग की गई कि टीआरएस नेताओं द्वारा जैन मुनि राष्ट्रसंत तरुणसागर जी महाराज एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ट्विटर पर गई अभद्र टिप्पणी पर तुरंत कार्रवाई हो और ऐसा दुस्साहस करने वाले नेता और पार्टी पूरे देश के जैन समाज से माफी मांगे और इस बात का आश्वासन दे कि भविष्य में इस तरह की घटना की कभी पुनरावृति नहीं होगी।
मंडल प्रचार प्रसार सचिव सुधीर जैन ने बताया कि ज्ञापन से पूर्व कलेक्ट्री चौराहे पर बड़ी संख्या में जैन समाज के व्यक्तियों और महिलाओं ने “साधु संतों का अपमान, नहीं सहेंगे, नही सहेंगे”, टी आर एस नेता माफी मांगो”के नारों के साथ मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया।
ज्ञापन कार्यक्रम में जैन समाज के विभिन्न संघों के अध्यक्ष जिनमें संरक्षक अशोक कुमार मेहता, ओमप्रकाश अजमेरा,ललित सेठिया, चंद्रसिंह कोठारी,ओमप्रकाश अजमेरा, अजीत ढीलीवाल,उपाध्यक्ष पारसमल पटवारी, राजेंद्र पाटनी,अशोक भंडारी, कोषाध्यक्ष संपत लाल डांगी,सचिव विपिन नाहर,राजकुमार बज,प्रचार प्रसार सचिव सुधीर जैन,सांस्कृतिक सचिव रमेश अजमेरा, श्री महावीर जैन महिला मंडल अध्यक्षा ज्योति चंडालिया, श्री महावीर नवयुक मंडल अध्यक्ष लोकेश डांगी,परामर्श मंडल के रघुवीर जैन, डॉ नेमीचंद अग्रवाल, महेंद्र कुमार टोंग्या, डॉ आर एल मारु, मनसुख पटवारी,प्रो. सी एम रांका, ऋषभलाल सुराणा, रतनलाल भड़कत्या, हस्तीमल चंडालिया, विमल सरूपरिया, विमल कोठारी ,कमल जैन, राजेश पगारिया सहित विमला सेठिया, सुरेश कुमार डांगी,सुनील कुमार बोहरा,अशोक श्री श्रीमाल, बलवंत सिंह शिशोदिया,राजेंद्र दोशी,महावीर जैन,पारसमल बाबेल,प्रदीप डांगी, डा अरविंद सांखला,चांदमल बोकड़िया,सुरेश बडाला,दिलीप पटवारी,अभय बोहरा,दिलीप जैन, डॉ जी एस जैन, वीरेंद्र कुमार पगारिया,आदित्येंद्र सेठिया, संजय खाब्या, पवन पटवारी, कैलाश पोखरना,प्रकाश पगारिया, विजय मालू,प्रवीण बोहरा, रोशन लोढ़ा,गौतम भड़कत्या,संजय पाटनी, अनुज जैन,पुर्णेश जैन,राजेंद्र कुमार गोधा, सुनील ढीलिवाल,नवीन जैन, मनोज काला,रवि वीरानी,विजय छाजेड़,मुकेश सेठिया, अंगुरबाला भड़कत्या, मोनिका मेहता,लता सुराणा, अनिता भड़कत्या,रेखा गलुंडिया, विनिता लोढ़ा,आशा भंडारी, दिलखुश खेरोदिया,प्रियंका जैन,प्रभा जैन, मैना जैन, सहित जैन समाज के व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन का वाचन मंडल अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया ने किया और आभार मंडल महासचिव रणजीत सिंह नाहर ने व्यक्त किया।
ज्ञापन में विगत दिनों टीआरएस नेताओं द्वारा जिस प्रकार से राष्ट्रसंत श्री तरूण सागर जी महाराज सा एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अमर्यादित और अनर्गल भाषा का उपयोग ट्विटर पर किया गया उसको असंवैधानिक बताते हुए मांग की गई कि टी आर एस पार्टी के नेता तुरंत माफी मांगे और ऐसे व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो।
जैन संत एकेंद्रीय जीवों तक की रक्षा करने के लिए ऐसे उपकरण साथ रखते है जिससे उनकी रक्षा हो, प्राणी मात्र के कल्याण की भावना लेकर चलते है। पैदल विहार करते है उनके बारे में ऐसी भाषा का उपयोग कतई उचित नहीं है।
चर्चा में बने रहने के लिए जिस प्रकार के मिथ्या आरोप लगाकर जो दृष्कृत्य किए गए वह असहनीय है एवं जैन समाज के साथ कुठाराघात है। ऐसे दृष्कृत्य करने वाले व्यक्तियों के कारण पूरे देश भर के अंहिसा प्रेमियों एवं जैन समाज में भारी आक्रोश है।

Don`t copy text!