वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेडा।
भीलवाड़ा/बनेड़ा। हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का सुहागिनों द्वारा अपने पति की दीर्घायु तथा अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद के लिए व्रत किया जाता है। करवा चौथ का पर्व गुरुवार को देश भर में बड़े उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही जिले के बनेड़ा कस्बे सहित भटेडा़ डाबला घरटा बल्दरखा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी करवा चौथ का पर्व सुहागिन महिलाओं के साथ नवविवाहित दुल्हनों द्वारा बड़े धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया।
पति की दीर्घायु की कामना को लेकर सुहागिनों ने करवाचौथ पर निर्जला व निराहार व्रत रखा। दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने चौथ माता की तस्वीर के आगे पूजा अर्चना कर करवा की पूजा की। तथा चौथ माता के व्रत से जुड़ी पारंपरिक कथा का श्रवण किया। चौथ माता से अखंड सुहाग तथा परिवार की सुख समृद्धि तथा खुशहाली के लिए मंगल कामना कर आशीर्वाद लिया। रात में चांद को जल का अर्घ्य देकर छलनी से पति का दीदार किया। सुहागिनों ने भगवान गणेश से पति की दीर्घायु की कामना कर अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद सुहागिनों ने पति के हाथ से जल ग्रहण कर अपना निर्जला व्रत तोड़ा। नव विवाहिताओं में भी करवा चौथ के व्रत को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया।