Invalid slider ID or alias.

सिरोही-दो कारों में मिले 3 करोड़ रुपए, 4 लोग गिरफ्तार:आबूरोड रीको पुलिस ने जोधपुर इनकम टैक्स टीम को दी सूचना।

 

वीरधरा न्यूज़।सिरोही@ डेस्क।

सिरोही आबूरोड रीको थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कारों से करीब 3 करोड़ रुपए बरामद हुए। जानकारी के अनुसार आबूरोड रीको थानाधिकारी हरचंद देवासी के नेतृत्व में राजस्था -गुजरात सीमा पर मावल चौकी पर नाकेबंदी के दौरान दो कार की तलाश ली गई। जिसमें सीटों के नीचे कागज में लिपटे नोटों के बंडल मिले।
इतने बड़ी संख्या में नोटों के बंडल मिलने के बाद पुलिस ने कार सवार चार लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने मौके पर नोटों की गिनती के लिए मशीने मंगवाई है, जिनसे गिनती जारी है। मौके पर सीओ योगेश शर्मा, हरचंद देवासी सहित अधिकारी मौके पर है। वहीं पकड़े गए आरोपियों ने अब तक पैसे को लेकर कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया है। जानकारी में सामने आया की यह पैसा हवाला का हो सकता है।
सीओ योगेश शर्मा ने बताया कि दोनों कारों से करीब 3 करोड़ रुपए बरामद कर चार लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की सूचना जोधपुर इनकम टैक्स को दे दी गई है। इनकम टैक्स टीम आने के बाद ही मामले का खुलाशा होगा।

Don`t copy text!