वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला अधिकारिता एवं एस.एम. वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र की ओर से जिले के मानपुरा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कानूनी अधिकार, घरेलू हिंसा व बाल विवाह जैसे मुद्दों पर चर्चा करते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नेहा राव, आयूषी कुमावत, प्रतिभा राव, अंजली कुमावत, कोमल नायक, पूजा कुमावत, कोमल कुमावत को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अध्यापिका यशोदा खटीक, मधु झामड़, महिला अधिकारिता विभाग से चेताली जैन (पर्यवेक्षक), मुस्कान भटनागर, लक्ष्मी पालीवाल, वनस्टॉप सेन्टर से रूचिका त्रिपाठी, संगीता सुथार, ग्राम साथिन रेखा रेगर एवं लगभग 40 बालिकाओं ने भाग लिया।