वीरधरा न्यूज़।सोनियाणा@ श्री कालु सेन।
सोनियाना।सिंहपुर गांव में शरद पूर्णिमा के अवसर पर नरसिंह भगवान के मंदिर पर विशेष सजावट की गई एवं भगवान नरसिंह जी की पूजा अर्चना की गई। सेन समाज के द्वारा यह आयोजन किया गया एवं रात्रि को राजा हरिश्चंद्र भरतरी का खेल आयोजित हुआ एवं सुबह 11 बजे जनरल मीटिंग शुरू हुई जिसमें 52 गांव के पंच पटेल एकत्रित हुए। गत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, बाद में आम सहमति से नवगठित कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक शांतिलाल सेन अकोला, अध्यक्ष जगदीश चंद्र सेन नेतावल महाराज, कोषाध्यक्ष मिट्ठू लाल सेन लांगच, उपाध्यक्ष मोती लाल सैन ओडुन्द, सचिव बक्शी राम सेन नारेला, महामंत्री लव कुश सेन घोसुंडा, प्रचार प्रसार मंत्री श्यामलाल सेन बारू, बद्रीलाल सिंहपुर, अंबालाल सेन सिंहपुर एवं सभी 12 गांव के पंच पटेल मौजूद थे। यह कार्यकारिणी सर्व सहमति से पास किए गए सिंहपुर के 12 गांव के सदस्य रहेंगे और कमेटी के सदस्य पूरे 12 गांव का सदस्य हर मीटिंग में नहीं आने पर समाज में ₹500 जमा कराना होगा। यह कार्यकारिणी का गठन आम मेवाड़ सेन समाज चार छोकला, मातृकुंडिया के उपाध्यक्ष प्रभु लाल सेन राईथलियास की अध्यक्षता में किया गया।
मीटिंग में आने वाले नारायणी सेना जिलाध्यक्ष नारायण सेन आरणी, सचिव बनवारी सेन, तहसील अध्यक्ष प्रहलाद सेन, कालू सेन सोनियाणा मीडिया प्रभारी, नानालाल बन्नाकिया, उदयलाल सिंहपुर, दिलीप भंवरिया, रमेश हिंगोरिया, देवीलाल खारखंदा, नारायण निंबाहेड़ा, रमेशनारेला, कालू नारेला, लक्ष्मण करेडिया, बद्रीलाल रुद कालूसेन रूद, एवं समस्त सेन समाज सदस्य मोजूद थे।