Invalid slider ID or alias.

ट्रेक्टर की चपेट में आने से जीएसएस अध्यक्ष की मौत, बेटी ने दी मुखाग्नि।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र के सामरी पंचायत अंतर्गत बड़ का अमराना गांव में सोमवार सुबह जीएसएस के अध्यक्ष को ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में लिया, जिससे जीएसएस अध्यक्ष की मौत हो गई। पिछले हफ्ते ही वे ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। पुलिस ने जीएसएस अध्यक्ष के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जिसके बाद पीएम की कार्यवाही की गई।
पुलिस के अनुसार 46 वर्षीय पृथ्वीराज पुत्र वरदा डांगी सुबह उठकर दूध निकालने के लिए घर के पास स्थित बाड़े पर जा रहे थे, बाड़े के पास पहुंचे कि तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पृथ्वीराज को घायल हालत में जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर शंभूपुरा पुलिस हॉस्पिटल पहुंची।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है, वहीं ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
बता दे कि पृथ्वीराज 5 अक्टूबर को ही बड़ का अमराना ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पद के लिए चुने गए थे।
भंवर डाँगी अमराना ने बताया कि मृतक पृथ्वीराज डाँगी के पुत्र नही होने से नर्सिंग कर रही बेटी सुलेखा डाँगी ने अर्थी को कंधा दिया और पिता को मुखाग्नि भी दी, जो कि ऐसा समाज मे पहला केस देखने को मिला।

Don`t copy text!