वीरधरा न्यूज़। चिकारडा @ श्री पवन अग्रवाल
डूंगला उपखंड में हुए पंचायती राज चुनाव में भाजपा ने स्पष्ठ बहुमत हासिल करते हुए अपना परचम एक बार फिर लहराया, जहां भाजपा को जनता का स्पष्ट बहुमत मिला है।
विधायक ललित ओस्तवाल के अनुसार डूंगला पंचायत समिति में कुल 15 वार्डों में से भाजपा की 10 सीटों पर जीत दर्ज हुई है जबकि कांग्रेस के दामन में 4 सीटें ही आई हैं और एक सीट निर्दलीय ने जीती है इससे साफ जाहिर होता है कि यहाँ भाजपा का प्रधान तय है।
डूंगला क्षेत्र में बड़ी सादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल एवं जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक गौतम दक ने अपनी राजनीतिक छवि बरकरार रखते हुए फिर एक बार भाजपा का बोर्ड बना कर यह साबित कर दिया कि उनकी छवि बरकरार हैं, वही मतदाताओं ने यह साबित किया कि भाजपा ही क्षेत्र के विकास में योगदान कर सकती हैं। ग्रामीणों की माने तो कांग्रेस को बिजली के बिल ले डूबा। ग्रामीणों में जीत के चलते हर्षोल्लास के साथ खुशी का माहौल बना हुआ है।
यहा से भाजपा ने वार्ड नंबर 1 ,4 ,15 ,7, 8 को खोया है।
Invalid slider ID or alias.