अरनिया पन्थ में करीब 4 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा सहित पिकअप जब्त, डीएसटी व शम्भुपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
वीरधरा न्यूज़ चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। डीएसटी व शम्भुपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शनिवार रात एक इसुजी पिकअप से 3 क्विंटल 92 किलो 700 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। आरोपी चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने रविवार को जारी किए प्रेस नोट में बताया कि डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह मय टीम ने शम्भुपुरा थाना क्षेत्र में अरनिया पंथ गांव में ठिकरिया की तरफ से आने वाली एक संदिग्ध पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया तो वाहन चालक गाड़ी को भगाकर अरनिया पंथ गांव की बंजारा बस्ती की तरफ ले गया। जिला विशेष टीम ने उक्त गाड़ी का पीछा किया तो वाहन चालक वाहन को बंजारा बस्ती में छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी जिला विशेष टीम ने काफी तलाश की किंतु रात का समय होने के कारण नहीं मिला। उक्त गाड़ी में कट्टे भरे हुए थे, जिनमें अवैध मादक पदार्थ होने की पूर्ण संभावना होने के कारण प्रभारी जिला विशेष टीम ने उक्त घटना से थानाधिकारी शंभूपुरा नेतराम को अवगत कराया। थानाधिकारी मय जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंचें। थानाधिकारी ने नियमानुसार उक्त इसुजी पिकअप की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर 22 कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला, जिसका मौके पर वजन किया तो कुल वजन 3 क्विंटल 92 किलो 700 ग्राम हुआ। पुलिस ने उक्त अवैध डोडा चूरा व इसुजी पिकअप को जब्त कर लिया।
पुलिस थाना शम्भुपुरा पर अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह, थानाधिकारी शम्भुपुरा नेतराम, एएसआई बलवंत सिंह, कॉन्स्टेबल नानूराम व लोकेश ने सहयोग किया।