वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेडा।
बनेड़ा। क्षेत्र के भटेडा गांव में शनिवार को श्री देवनारायण मंदिर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। राजस्थान से मानसून विदा हो गया। लेकिन बादलों के मिजाज में बदलाव का दौर जारी है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में बना नया सिस्टम उत्तर भारत की तरफ बढ़ा है। इससे शुक्रवार से राजस्थान के कई जिलों में बारिश का असर देखने को मिल रहा है। इस बीच शनिवार को मेले में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मेले के दौरान श्री देवनारायण भगवान की दिव्य ज्योति डीजे की धुन पर गांव की विभिन्न गलियों से निकाली गई। डीजे की धुन पर श्रद्धालुओं ने श्री देवनारायण की बंदोली में महिलाओं ने नृत्य किया। बच्चों और ग्रामीणों ने मेले में चाट पकोड़े व झुला डोलर चकरी का आनंद लिया। तथा महिलाओं ने मेले में घरेलू सामग्री की जमकर खरीदारी की। शुक्रवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन भी बारिश की वजह से नहीं हो पाया। बेमौसम बारिश से मेले के आनन्द में भी खलल पड़ी। वही धरती पुत्रों की खरीफ की फसलें कट कर खेतों में पड़ी हुई है। जिससे ख़राबे के डर ने किसानों को मायुस कर रखा है।