वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@ श्री कैलाश पूरी गोस्वामी।
भैंसरोडगढ़। क्षेत्र में दो दिन से हो रही लगातार बरसात अतिवृष्टि से किसानों के इस समय मक्का की फसल सोयाबीन की फसल मूंगफली आदि की कटाई की हुई है खेतों में पड़ी फसल इस बरसात से किसानों की फसल पूरी तरह तबाह हो गई पहले बरसात हुई जिससे फसलें गल चुकी है कुछ बची है वह फसल भी इस बरसात से बिगड़ गई। मूंगफली मक्का सोयाबीन खेतों में बरसात से दाना फुल कर उगने से काला पड़ जाएगा बीज जिससे किसानों को पूरी तरह यह मार पड़ेगी, पहले महंगे भाव के बीज खरीदें और दो से तीन बार बुवाई की बहुत ज्यादा बारिश होने से 60% फसल पहले गल चुकी और 40% फसल बची इस बारिश से ओ भी पूरी तरह खत्म हो गई। इस परेशानी से किसान चिंतित हैं और किसानों की मांग है कि प्रशासन मौका पर पहुंचकर अतिवृष्टि से हुआ नुकसान का आकलन कर सर्वे रिपोर्ट सरकार को भिजवा कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाये। क्षेत्र के सभी गांवों में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त क्षेत्र में छोटे-मोटे सभी नदी नालों में पानी की आवक बढ़ रही हैं इस बरसात से ठंड भी बढ़ गई क्षेत्र के ग्राम पंचायत जावदा निंबड़ी खातीखेड़ा एकलिंगपुरा जवाहर नगर गोपालपुरा बोराव तंबोलिया श्रीपुरा भैंसरोडगढ़ झरझनी बरखेड़ा लुहारिया बाड़ोलिया बड़ोदिया रेन खेड़ा बस्सी बल कुंडी देवपुरा गोपालपुरा मंडेसरा धागणमऊ कला आदि गांव में जोरदार बारिश होने की जानकारी मिली किसानों का भारी नुकसान हुआ।