वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव में मेवाड़ डांडिया क्वीन प्रतियोगिता में टिया वैष्णव ने क्वीन का खिताब जीता जिसका संयोजक शैलेंद्र सिंह ने डांडिया क्वीन का दुपट्टा पहना कर पुरस्कृत किया। कोंसोलेशन में मानसी शर्मा, विनीता सोनी, खुशबू वर्मा, अर्पिता चैबीसा, कनिश्का तलेसरा, उप विजेता रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक भानु माथुर व एलआईसी के एलएल आगाल थे। विजेता रही प्रतिभागियों को वाशिंग मशीन, फ्रिज, ओटीजी पुरस्कार स्वरूप दिए गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि अदभुत और आलोकित कार्यक्रम जीवन में पहली बार देख रहा हूँ जहां एक ताल पर सभी एक साथ डान्स कर रहे है। मुक्त कंठ से आयोजन की खूब प्रशंसा करते हुए मेवाड़ महोत्सव संस्थान का साधु वाद किया व शहरवासियों को नवरात्रि एवं दीपावली की शुभकामनाए दी।
संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा, सरंशक दिलीप नंदावत सहयोजक शोभित जैन, शुभम शर्मा रजत सिपानी, भानु सिंह ने स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद आयुक्त रविंद्र यादव, नेक्सोस फार्मा के कमल आसनानी, जेपी फर्निचर के जेपी वंगानी, श्याम वंगानी थे।
संचालन गौरवी माहेश्वरी ने किया। अंत में संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा ने सभी का आभार प्रकट किया।