Invalid slider ID or alias.

उदयपुर-पुलिस का दूसरा चेहरा हुआ कैमरे में कैद, बीच चोराये पर युवक को पिट दिया।

वीरधरा न्यूज़।उदयपुर@ श्री राज पुरोहित।


उदयपुर। महात्मा गांधी की जयंती पर उदयपुर पुलिस का अलग ही चेहरा देखने को मिला है, जहां एक और शहर भर में जगह-जगह पुलिस चालानी कार्यवाही देखी गई तो वही बोहरा गणेश जी क्षेत्र में पुलिस का अलग ही चेहरा देखने को मिला है। बोहरा गणेश जी क्षेत्र में चालान बनाने के दौरान पुलिस ने बीच चोराये पर युवक के साथ मार पीट कर दी, भले ही युवक ने यातायात नियमों को तोड़ा हो, उलंघन किया हे, पर जिस तरह युवक के साथ पुलिस ने मारपीट की है उसे गलत ही कहा जाएगा। वीरधरा न्यूज पुलिस के इस अभियान का विरोध नहीं करता है पर बीच चौराहे पर युवक के साथ इस तरह मारपीट करना कहां उचित हैं, मारपीट के बाद युवक को पुलिस बाइक पर बिठाकर ले जाते हुए देखी गई, कोई वाहन चालक अगर नियम तोड़ता है तो उसके लिए जुर्माना या कानूनी कार्यवाही के प्रावधान है। लेकिन जिस तरह थप्पड़ों की बौछार करते उदयपुर पुलिस नजर आई है इसे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर दिया और फिर जंगल मे आग की तरह यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, अब देखना है कि पुलिस के आलाधिकारी ऐसे पुलिस कर्मियों पर जो पुलिस की छवि खराब कर रहे उनपर किस प्रकार का एक्शन लेते है।

Don`t copy text!