वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री ठाकुर सालवी।
गंगरार।अभिग्रह द्वारा कर्मों की निर्जरा कर मोक्ष का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है” उक्त विचार साध्वी सुप्रभा ने घोर तपस्वी एवं अभिग्रहधारी बेणीचन्द महाराज के अभिग्रह पूर्ति दिवस एवम नियमित प्रवचन में रविवार को स्थानीय श्री संघ द्वारा आयोजित धर्मसभा मे विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जीवन में त्याग संकल्प व पुरुषार्थ द्वारा अभिष्ट की प्राप्ति करते हुए साधक आत्म कल्याण की ओर अग्रसर हो सकता है। बेणीचंद महाराज की जीवनी, शिक्षा, दीक्षा, उनके द्वारा की गई कठोर तपस्या के परिणाम स्वरूप हुए कई चमत्कारो पर विस्तार से विवेचना करते हुए अभिग्रह पूर्ति की अवधारणा व उद्देश्य को निरूपित किया। विचार गोष्ठी में राजेंद्र कुमार मारु ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बेणीचन्द महाराज द्वारा जीवन में भीष्म के समान अनैक प्रतिज्ञाएं धारण करके अपने तपोबल से उन्हे पूर्ण करते हुए वे अभिग्रह धारी कहलाये। विशिष्ट अतिथी मारु ने श्री संघ गंगरार द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विचार गोष्ठी द्वारा ऐसे महापुरुष को याद कर उनको नमन करते हुए अनुयायियों को प्रेरणा देने का अवसर प्रदान किया है। धर्म सभा व विचार गोष्टी में मीडिया प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा, श्री संघ स्टेशन गंगरार के मंत्री अशोक कुमार कोचिटा, साथ ही गोष्ठी का संचालन सागरमल सुराणा ने किया।
इस अवसर पर जैन पाठशाला के छोटे बालकों द्वारा बेणीचंद जी महाराज साहब के संपूर्ण जीवन के वृतांत पर आधारित एक लघु नाटिका निदेशिका वीणा सुराणा के निर्देशन में
नाट्य मंचन कर रंगारंग प्रस्तुति से अभिनय की जीवंता का चित्रण कर श्रोताओं का मन मोह कर गोष्ठी व धर्म सभा को यादगार बना दिया।
इस अवसर पर गोष्ठी अध्यक्ष सुरेश चन्द्र सिंघवी, श्री संघ के मंत्री सुजान मल गोलेछा, श्री संघ कनेरा के अध्यक्ष पारसमल आंचलिया एवम , भैरूलाल बवलिया ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि विचार व्यक्त किए। आभार की रस्म जैन समाज अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी ने अदा की, सभा में मुख्य अतिथि बाबूलाल बोहरा ने विचार व्यक्त करते हुए आगामी चातुर्मास बानसेन मे करवाने की श्रीसंघ के साथ आए श्रावक श्राविकाओ द्वारा साध्वी पारस कंवर जी एवम साध्वी सुप्रभा जी से विनती की। धर्म सभा में श्राविका जवासिया निवासी पारस देवी धर्म पत्नी स्वर्गीय शिक्षक फतह लाल टूकलियां द्वारा रेलवे स्टेशन स्थित नये बन रहे स्थानक में अक्षरे पांच लाख ग्यारह हजार रुपए मात्र देने की घोषणा की। अतिथियों का स्वागत जैन समाज अध्यक्ष कोमल सिंह मोदी, रेलवे स्टेशन उपनगर जैन समाज अध्यक्ष अशोक कुमार जैन जवासिया, महावीर जैन, कपिल मोदी, ने माल्यार्पण कर, ऊपरना पहना व शाल ओढा कर स्वागत अभिनंदन किया, जबकि महिला अतिथियों का सम्मान पूर्व पंचायत समिति सदस्या अनुजा देवी लोढ़ा, पूर्व सरपंच उषा देवी मोदी ने अभिनंदन किया। धर्म सभा एवं गोष्ठी में सुजान मल सुराणा, सागर मल सुराणा तथा प्रेमलता कोचिटा ने बेणीचन्दजी महाराज साहब के अभिग्रह पूर्ति दिवस पर गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस आयोजन में कनेरा, मांडलगढ़ पुरोहितों का सावता, भीमगढ़, जवासिया, मंडपिया गंगरार हमीरगढ़, बूढ, रूद, आमली आदि कई मेवाड़ के अंचल से श्री संघ के श्रावक श्राविका उपस्थित रहे। धर्म सभा के अंत में साध्वी पारस कंवर जी एवं साध्वी सुप्रभा जी ने प्रत्याख्यान करा मांगलिक दे आशीर्वाद प्रदान किये।