वीरधरा न्यूज़।बम्बोरी@ श्री लोकेश जणवा।
बम्बोरी। शनिवार को चामुंडा माता की आराधना में श्रद्धालु लीन रहे। शनिवार को पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना के साथ गरबों का माहौल परवान पर रहा। चामुंडा गरबा मंडल के साथ में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ रात्रि को गरबा चौकों पर श्रद्धालु थिरकने लगे है। सुबह जय घोष के साथ मां की मंगला/साय काल आरती में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रहती है।श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर मन्नते मांगते है। साथ ही देर रात तक चलने वाले गरबा में गांव की महिलाओं द्वारा विचित्र वेशभूषा, सिर पर घड़ा रख कर गरबा नृत्य किया जाता है। वहीं स्थानीय कलाकारों द्वारा भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जाती है गरबा मंडल के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए वे कई नाटकों का मंचन किया जाता है।
बम्बोरी में देवनारायण गरबा मंडल, चामुंडा गरबा मंडल, मातेश्वरी गरबा मंडल, कुम्हार मोहल्ले एवं रेगर मोहल्ला स्थित गरबा मंडल द्वारा गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है।इसी को लेकर ग्रामीणों में उत्सुकता रहती है कि कहां देखने जाए इसको लेकर मां चामुंडा माता के दरबार में भव्य गरबा देखने के लिए भीड़ बढ़ती नजर आ रही है।