वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौली।भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में आज सैनी छात्रावास बौली के सामने निवाई रोड पर भाजपाइयों द्वारा किसानों को फसल खराबे का बीमा क्लेम व मुआवजा देने की मांग को लेकर 2 घंटे तक मण्डल अध्यक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री रामअवतार मीणा की अध्यक्षता में सांकेतिक धरना देकर सरकार से पुरजोर मांग की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार को धोखेबाज एवं किसान विरोधी, युवा विरोधी, महिला विरोधी करार देते हुए जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
इसके पश्चात कार्यकर्ता एवं किसान सरकार के खिलाफ, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां पर प्रदेश मंत्री के नेतृत्व में धरना देकर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की किसानों को मुआवजा देने, गौशाला खोलने,भ्रष्टाचार बंद करने, रिश्वतखोरी, कमीशन खोरी बंद करने, किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने, लंपी वायरस से ग्रस्त गोवंश के समुचित इलाज की व्यवस्था करने, 50 हजार रुपए मुआवजा देने,लंपी बीमारी को राज्य पशु आपदा घोषित करने, सरकारी स्तर पर गौशाला, नन्दीशाला खोलने, बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद प्रारंभ करने, सहकारी समितियों में डीएपी यूरिया उपलब्ध करवाने, रोजड़ा द्वारा फसल खराबे का वन विभाग द्वारा मुआवजा दिए जाने, उपखंड स्तर पर किसान न्यायालय की स्थापना की जाने, लंबित कृषि कनेक्शन तत्काल देने, बीज निगम का कार्यालय हिंडौन सिटी से सवाई माधोपुर स्थापित करने, राज्य सरकार द्वारा भी ₹6000 किसान सम्मान निधि देने, डीजल पर किसानों को पचास प्रतिशत सब्सिडी देने, 72 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने, सहित 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा।
इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण चौधरी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष, औमप्रकाश डगौरिया, लक्ष्मी नारायण गुर्जर किसान नेता, रामसहाय जी फागणा पूर्व मंडल, अध्यक्ष, पंचायत समिति प्रधान कृष्ण पोसवाल, मुरारी लाल जी मंगल पूर्व मंडल अध्यक्ष, हनुमत दीक्षित पूर्व मंडल अध्यक्ष, जगदीश जी विदुडी पूर्व सरपंच, पंचायत समिति प्रधान कृष्ण पोसवाल, कैदार लाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य कालूराम मीणा, प्रभु लाल बैरवा, गिर्राज गुर्जर, देवी राम गुर्जर, युवा मोर्चा अध्यक्ष लोकेश शर्मा, महामंत्री मुकेश शर्मा,महेश चंद शर्मा,और युवा नेता सोजीराम गुर्जर, हनुमान छावडी, विशाल राजोरा, लख्मीचंद कोडयाई,दिलराज गोठड़ा, कैलाश माहेश्वरी, बुद्धिप्रकाश जोशी, किसान मोर्चा अध्यक्ष मनराज मीणा, राम रूप मीणा, भरत लाल सैनी, राम कल्याण मीणा,मुकेश मीणा, रामकेश खटाना, सीताराम राठौड़, राजाराम गोचर, केदार नारायण शर्मा, पृथ्वीराज मीणा, गिरीश गौतम, हरिराम चैची, शंभू दयाल शर्मा,रमेश गुर्जर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष, हनुमान बैरवा,मदन लाल बैरवा, धारा सिंह मीणा, सहित कई लोग उपस्थित रहे।