शतरंज में माहिर खिलाड़ी कभी किसी जगह मात नहीं खाते सकते और राजनीति में शतरंज सबसे महत्वपूर्ण, शतरंज मे नन्हें शातिरों को देख मन खुश हुआ-राज्य मंत्री जाडावत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित अंडर 11 ओपन एवं गर्ल्स स्टेट सिलेक्शन टूर्नामेंट का आयोजन हुआ।
चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के सचिव निलेश बल्दवा के अनुसार अंडर 11 जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के मुख्य आयोजनकर्ता चित्तौड़ चेसकिंग एकेडमी और सहयोगकर्ता कुंभा चेस क्लब एवं टाइगर चेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, अध्यक्षता संदीप शर्मा नगर परिषद सभापति, अति विशिष्ट अतिथि प्रेम प्रकाश मुन्दडा़ नगर अध्यक्ष कांग्रेस, पार्षद सुमंत सुहालका, पूर्व बार संघ अध्यक्ष एवं पार्षद महेंद्र सिंह मेड़तिया, चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ अध्यक्ष कैलाश भूतड़ा, संरक्षक कृष्ण चंद्र सोनी, टूर्नामेंट चीफ आर्बिटर अदिति कोठारी उदयपुर, कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता महेंद्र शर्मा, नवरतन जीनगर, गोपाल जेथलिया प्रधानाचार्य एवं प्रदीप दशोरा शारीरिक शिक्षक की उपस्थिति में स्थानीय कुंभा नगर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्पमाला चढाकर और दीप प्रज्वलित करने के बाद शतरंज बोर्ड पर नन्हे शातिरों के साथ चाल चलकर विधिवत रुप से शुरुआत किया गया।
कार्यक्रम में जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष कैलाश भूतडा, उपाध्यक्ष डॉ लीना भट्टाचार्य, सचिव निलेश बल्दवा, संयुक्त सचिव आशुतोष कुमार, चेतन गौड़, सदस्य मनीष तिवारी, विष्णु शंकर कुमावत, अली असगर बोहरा, शाकिर शेख, लोकेश मेड़तवाल व अन्य पदाधिकारीयों द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेट कर माला व उपरना पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
कार्यकम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष राज्यमंत्री जाड़ावत ने अपने उद्बोधन में शतरंज के खेल के बारे में खिलाड़ियों को कहा है कि जो भी खिलाड़ी शतरंज के खेल में माहिर होते हैं उनको कभी भी किसी भी जगह मात नहीं मिलती और राजनीति में शतरंज सबसे महत्वपूर्ण होता है आज इस खेल में शामिल छोटे बच्चो को देखकर मन बहुत प्रफुल्लित हुआ। उपस्थित अतिथियों ने बच्चो को शतरंज खेल से पूर्व चॉकलेट वितरित करते हुए राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में सफल होकर जिले का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन शतरंज संघ के अध्यक्ष कैलाश भूतडा़ ने दिया।
अतिथियों द्वारा ट्रोफी के साथ नगद पुरस्कार और प्रमाण-पत्र दिए गए। टूर्नामेंट मे से श्रेष्ठ 4 लड़के व 4 लड़कियो को 25 व 26 सितंबर को उदयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट मे भाग लेंने का मौका मिलेगा।