Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/बोंली-कृषि अधिकारियों ने लिया फसल खराबे का जायजा।

वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। संपूर्ण जिले में चल रही वर्षा अतिवृष्टि के कारण खेतों में खड़ी उड़द, तिल, बाजरा, ज्वार, व अन्य सब्जी फसल की फसलें ज्यादातर खराब हो चुकी है। जिन फसलों की कटाई कर खेतों में रखा हुआ था वह भी खेतों में पानी भर जाने के कारण काली पड़ चुकी है एवं चारा कड़ब खेतों में तैर रही है। इस वास्तविक समस्या को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर के अपने अपने क्षेत्रों की फसल खराबा रिपोर्ट तुरंत पेश करने को कहा है जिससे किसानों को सही समय पर बीमा क्लेम वह फसल खराबे का मुआवजा दिया जा सके। इसी क्रम में बौंली उपखंड के ग्राम पंचायत लाखनपुर, ग्राम पंचायत बपूई, ग्राम पंचायत कोलाडा, व ग्राम पंचायत जयलालपुरि आदि ग्राम पंचायतों के गांव में खेतों में जाकर कृषि विभाग के अधिकारी व पर्यवेक्षकों ने जायजा लिया। कोलाडा में सहायक कृषि अधिकारी कमलेश कुमार मीणा, ने लाखनपुर में कृषि पर्यवेक्षक रामधन मीणा, ने एवं बपूई, ग्राम पंचायत के खेतों पर कृषि पर्यवेक्षक बलवीर मीणा ने नष्ट हुई फसलों का जायजा लेकर खराब हुई फसलों की रिपोर्ट तैयार की। सहायक कृषि अधिकारी कमलेश कुमार मीणा ने इस दौरान उपस्थित किसानों को बताया कि सभी किसान अपनी खराब हुई फसलों की जानकारी 72 घंटे में टोल फ्री नंबर 180०2 095 959 पर देवे या फिर फार्ममित्र एप पर इसको अपलोड करें जिससे फसल बीमा का समय पर किसानों को उचित लाभ मिल सके। ग्रामीण सूरजमल वैष्णव, मुकेश कुमार माली, शिवराज गुर्जर, एवं गंगाधर मीणा आदि किसानों ने बताया कि लगातार वर्षा होने के कारण फसल बर्बाद हो चुकी है एवं मवेशियों को चारे की भी बहुत परेशानियां हो गई है। ग्रामीणों ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस समस्या को देखते हुए खराब हुई फसलों की गिरदावरी कराकर समय पर किसानों को उचित मुआवजा दिया जावे।

Don`t copy text!