Invalid slider ID or alias.

विप्र फाउण्डेशन ने लम्पी के बचाव हेतु सहनवा में निःशुल्क दवा का वितरण किया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।निकटवर्ती सहनवा गाँव मे शुक्रवार शाम को विप्र फाउन्डेशन चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में अद्वेता वेदान्ता हॉस्पिटल चित्तौड़गढ़ द्वारा एक पहल सेवा संघ सहनवा व ग्रामवासियो के सहयोग से निःशुल्क लम्पीरोधक होम्योपैथीक दवाइयों का वितरण किया गया।
कार्य्रकम के संयोजक प्रणव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ कुसुम कामिनी शर्मा ने ग्रामीणों को गायो व अन्य पशुओं में इस बीमारी को फैलने से रोकने के उपायो में मुख्य रूप से मच्छर, मक्खी, चिछड़े आदि को मारना व निम के पानी का उपयोग पशुओ के घाव पर डालने पर जोर दिया।
टीम जीवनदाता अध्यक्ष धीरज धाकड़ ने डॉ कुसुम कामिनी द्वारा अनुसन्धानित दवा के गौमाताओं पर विशेष असर हेतु उनकी टीम व हॉस्पिटल का आभार जताया।
विप्र फाउण्डेशन प्रदेश महामंत्री इंद्रा शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र जोशी, प्रदेश पदाधिकारी सत्यनारायण ओझा, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमारी ओझा, जिला सरंक्षक गोपाल शर्मा, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विकास शर्मा, सहित अन्य पदाधिकारियों ने दवा का वितरण किया।
इस दौरान सहनवा सरपंच भेरू लाल सुथार, सहनवा ग्राम सहकारी समिति के अध्यक्ष रमेश जाट, उपाध्यक्ष भेरू लाल गुर्जर, एक पहल सेवा संघ के पदाधिकारियों सहित उपस्थित अन्य ग्रामवासियो ने सहयोग किया।

Don`t copy text!