वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।गौमाता को किसी भी भयावह बीमारी से बचाए रखने हेतु श्री रामभक्त हनुमान चालीसा मण्डल ने विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ किये।
समाज संगठित रहे व शहर भयमुक्त व गौमाता बीमारी मुक्त रहे इस हेतु श्री राम भक्त हनुमान चालीसा मण्डल चित्तौड़गढ़ द्वारा शहर के विभिन्न मन्दिरों में श्री हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा हैं।
मण्डल के सत्यनारायण वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी श्रंखला में 11 वा सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ श्री काम सिद्ध हनुमान मंदिर मधुवन में किया गया।
इसके साथ ही एक ही समय मे मण्डल के सदस्यों द्वारा बोजुन्दा ग्राम, तिलक नगर, यश नगर परशुराम द्वार, पंचवटी, गोकुलधाम सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ किया गया।
दिनेश साहू ने बताया कि मधुवन में श्रवण सिंह राव, विनायक उपाध्याय, गोपाल धाकड़,ओम शर्मा,विजय, महेश सोलंकी, देवेंद्र सिंह, निलेश सहित माताओं बहनों की उपस्थिति में हनुमान चालीसा के उपरांत बजरंग बली की आरती की गई।
बबलेश शर्मा व सुरेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि लम्पि वायरस जैसी भयावह बीमारी से गौ माता की रक्षा हेतु इस मंगलवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में बजरंग बली का स्मरण किया गया।
मुख्य रूप से मण्डल के भजन गायक सुरेश जोशी,दिनेश साहू,नीलेश पालीवाल, बबलेश शर्मा, विजय कुमार माली, रौनक शर्मा,अशोक चौहान, राजेश खटीक, प्रियदर्शन, अशोक भोई,कन्हैया लाल भोई द्वारा श्री गणेश वंदना कर संगीतमय श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया।
मण्डल के गोपाल खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बोजुन्दा गांव में रतन गुर्जर,दीपक अग्रवाल, राहुल शर्मा,राजू गुर्जर,रमेश गुर्जर, जमुना लाल गुर्जर प्रकाश गुर्जर,भंवर गुज्जर, अमर सिंह सहित कई ग्रामवासियों द्वारा प्रति मंगलवार भजनों के साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ कर बजरंग बली का स्मरण किया जा रहा है।
तिलक नगर में भी गोवर्धन सिंह चौहान,सत्यनाराण सेन, जीआर वर्मा,कैलाश गर्ग,शांति लाल लौहार, चिरंजीव सिंह सौलंकी,मुकेश गर्ग, तुषार श्रीमाली,निखिल गर्ग, सुशील, नीलेश गर्ग और समस्त भक्तगण उपस्थित थे।