Invalid slider ID or alias.

गंगरार-एम-टू द्वारा मनाया गया अपना 9 वां स्थापना दिवस पर्व।

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री ठाकुर सालवी।

गंगरार। एम-टू द्वारा मनाया गया अपना 9 वां स्थापना दिवस पर्व, उपखण्ड मुख्यालय पर सोमवार को क्षेत्र में संचालित एम-टू प्रयास ने नि:शुल्क शिक्षा के क्षेत्र में सफल 9 वर्षों को पूरा करते हुए अपना 9 वां स्थापना दिवस ‘पर्व’ मनाया। एम-टू प्रयास नि:शुल्क शिक्षण अभियान की स्थापना 19 सितंबर 2013 को मनोज मीना के द्वारा की गई। अभियान की शुरुआत 3 बच्चों से शुरू हुई और 9 वर्षों में संख्या 2000 तक पहुंच गई। पिछले 9 वर्षों से नैतिक शिक्षा पर आधारित यह अभियान निरंतर अपनी सेवाएं गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर कर रहा है। एम-टू प्रयास हर वर्ष अपना स्थापना दिवस पर्व के रूप में मनाता है इसी क्रम में सोमवार को भी पर्व का भव्य आयोजन किया गया।
एम-टू प्रयास से राहुल धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया की एम-टू प्रयास ने अपने पिछले 9 वर्षों के संघर्ष एवं सफलताओं को याद करते हुए अपने 9 वें स्थापना दिवस पर्व का अयोजन किया। पर्व की शुरुआत सरस्वती मां के दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम में एम-टू में अध्ययनरत बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, कविताएं एवं पिछले सत्र में हुए चयनित 55 बच्चों को माला पहनाकर उनको ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं उन्ही बच्चों की संख्या में फायर बलून भी अधेंरे आकाश में उड़ाए गए। एम टू प्रयास के स्थापक मनोज मीना ने अपने विचारों को रखते हुए नैतिकता के पथ पर चलते हुए एम-टू का साथ देने की अपील की ताकि एम-टू अपनी दो गुनी गति से अपने शिक्षण कार्य को आगे बढ़ा सके एवं भविष्य में नई उपलब्धियों को हासिल कर सके और साथ ही उन लोगों का आभार भी व्यक्त किया जिन्होंने हर मुसीबत में एम-टू का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से साथ निभाया। एम-टू अपने 10 वे वर्ष में प्रवेश लेने के साथ ही अब बेहतर योजना के साथ नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल एवं पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति परीक्षा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा , सी.ई.टी., बीएसटीसी, अग्निवीर योजना सहित कक्षा-3 से 12th तक की नि:शुल्क तैयारी करवाएगा ।

Don`t copy text!