Invalid slider ID or alias.

अजमेर-राज्यमंत्री जाडावत ने सेन महाराज पैनोरमा का अवलोकन किया मुख्यमंत्री गहलोत शीघ्र करेंगे पैनारोमा का लोकार्पण।

वीरधरा न्यूज़।अजमेर@डेस्क।

अजमेर। जिले के पुष्कर में रविवार को राज्यमंत्री अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत पहुंचे। जाड़ावत ने पुष्कर में सेन समाज के आराध्य देव श्री सेन जी महाराज के पैनोरमा का निरीक्षण किया तथा 5 फिट ऊंची सेन महाराज की प्रतिमा के दर्शन कर पैनोरमा में स्थापित विभिन्न कलाकृतियों का अवलोकन किया साथ में स्थानीय तहसीलदार व जनप्रतिनिधी रहे।
अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेंद्र सिंह जाड़ावत बताया की राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शीघ्र लोकार्पण करेगे।
राज्यमंत्री ने कहा कि श्री सेन महाराज का जीवन उदारता और सादगी की सीख देने वाला था उन्होने कहा है की सेन जी महाराज के उद्देश्य को लोगो तक पहुंचाने के लिए तीर्थराज पुष्कर में सावित्री माता तलहटी में स्तिथ 3 बीघा भूमि जमीन पर निर्माण हुआ है, सेन जी महाराज ने जीवन के साथ-साथ भक्ति के मार्ग पर चलकर हमें यह संदेश दिया कि मनुष्य दृढ़ संकल्प कर कर के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहे तो भक्ति के कर्म पर अटूट विश्वास के साथ अपना जीवन उत्कर्ष बना सकता है महाराज का स्थान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय संस्कृति के अनुरूप जनमानस को शिक्षा और उपदेश के माध्यम से एकरूपता में पिरोया। सेन महाराज का व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली हो गया था कि जनसमुदाय स्वत: ही उनकी ओर खिंचा चला आता था पैनोरमा से आने वाली पीढ़ियां उनके व्यक्तित्व एवम उनकी शिक्षाओ से रूबरू होगी।

Don`t copy text!