वीरधरा न्यूज़। बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली। अखिल भारतीय वैष्णव समाज जिला सवाई माधोपुर की कार्यकारिणी की एक बैठक चौथ का बरवाड़ा तहसील मुख्यालय पर आयोजित की गई। आयोजित बैठक में वैष्णव धर्मशाला में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर विचार-विमर्श किया गया एवं उसमें राशि संग्रहित करने के लिए तहसील अध्यक्षों को टारगेट दिया गया। आयोजित बैठक की अध्यक्षता धर्मराज वैष्णव जटवाड़ा वालों ने की। इस अवसर पर सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष राम भरत वैष्णव ने सभी तहसील अध्यक्षों को वैष्णव धर्मशाला निर्माण में अधिक से अधिक राशि संग्रहित करने के निर्देश दिए। बैठक में गंगापुर सिटी से विनोद कुमार वैष्णव शिक्षक सहित सभी तहसीलों के तहसील अध्यक्ष पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर वैष्णव धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र वैष्णव ने निर्माणाधीन धर्मशाला का पूरा ब्योरा समाज के सामने प्रस्तुत किया।