वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।नगर पालिका मुख्यालय बौंली के मुख्य बस स्टैंड के पास चिकित्सालय भवन के पास रविवार को क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा ने इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया। शुभारंभ के अवसर पर बौंली नगर पालिका चेयरमैन कमलेश देवी जोशी, एसडीएम बद्रीनारायण मीणा, ने भी मौके पर पहुंचकर इंदिरा रसोई में बने भोजन को खाकर उसकी गुणवत्ता जांची। इस दौरान विधायक ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा लाई गई यह गरीब विकास योजना में गरीब परिवार के लोगों को ₹8 प्रति थाली में भरपेट भोजन मिलेगा इससे उनके जीवन में काफी सुधार होगा। समय-समय पर इंदिरा रसोई की जांच की जाती रहेगी एवं उनकी शिकायतों का भी निस्तारण किया जाएगा। शुभारंभ के अवसर पर नगर के अनेकों कांग्रेसी नेता शिवचरण बुंदेला, तनसुख रेगर, अफजल खान, शाहरुख खान, वहिद पठान आदि ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया।