वीरधरा न्यूज़। चिकारडा @ श्री पवन अग्रवाल
डूंगला उपखंड क्षेत्र में वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने संसोधन के साथ नाम हटवाने का विशेष अभियान शिविर 6 दिसंबर 20 को मतदान केंद्रों पर लगाया गया जिसमें संबंधित पंचायतों में उपस्थित बीएलओ द्वारा नाम हटाने नाम जोड़ने के साथ ही संसोधन की प्रक्रिया की गई । जानकारी में बीएलओ रामलाल भाग संख्या 45 ने बताया कि विशेष अभियान के तहत मतदान केंद्र पर प्रातः से लेकर शाम 5:00 तक केंद्र पर उपस्थित रहते हुए भाग संख्या 45 में 2 नाम जोड़े गए वही भाग संख्या 46 में 3 नाम जोड़े गए वही 47 में 4 नाम जोड़े गए इसके साथ भाग संख्या 46 में 6 नाम हटाए गए तथा 47 में 5 नाम हटाए गए के साथ ही दिन भर ग्रामीण मतदाता अपने-अपने नामों की पुष्टि के लिए आते रहे तथा उनको अपने नामों की पुष्टि करते हुए जानकारियां दी गई उक्त संबंध में बताया गया कि राज सरकार के नियमों के तहत उपखंड अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में शिविर का आयोजन किया गया, लेकिन ग्रामीणों में कुछ ज्यादा उत्साह नही दिखा ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.

Next Post