Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-महंत 1008 चेतन दास जी महाराज के सानिध्य में रामदेवजी का चन्देरिया में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।


चित्तोड़गढ़। मेवाड़ महामंडलेश्वर 1008 श्री महंत परम पूज्य गुरु देव श्री चेतन दास जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्रद्धेय युवा संत श्री अनुज दास जी महाराज रामदेवजी के चन्देरिया में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक श्रीमद भागवत कथा का वाचन करेंगे।
बाबा रामदेवजी के चंदेरिया में आयोजित भागवत महापुराण की प्रात: काल 8:15 बजे से चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण से भागवत जी पोथी की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचोपचार पूजन कर समस्त भक्तो ने जोड़े सहित पूजन कर के अपने जीवन को सन्मार्ग में चलने का प्रण किया साथ ही माता बहिनों द्वारा अपने सिर पर कलश पुष्प नारियल द्वारा सुसजित भव्य कलश यात्रा श्री चारभुजा नाथ मंदिर से प्रारंभ हो कर नगर भ्रमण करते हुए भक्तो द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान के यहां पोथी जी की पूजन कर समस्त भक्तो पर पुष्प वर्षा जल सेवा कर अपने जीवन को सौभाग्य मय मानकर बाबा रामदेवजी के मंदिर प्रांगण कथा स्थल पर शोभायात्रा का आगमन हुआ भागवत जी की पोथी विराजमान कर समस्त श्रद्धालुओं द्वारा आरती पूजा अर्चना कर महाराज श्री से आशीर्वाद ग्रहण किया।

Don`t copy text!