वीरधरा न्यूज़। प्रतापगढ़ @ श्री रमेश रावत।
अरनोद-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरनोद इकाई द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम सामाजिक समरसता दिवस डाॅ.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के रूप में महापरिनिर्वाण दिवस पुरे देश भर में मनाया जाता है। एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान अरनोद नगर के कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे मेल नर्स एवं अरनोद के स्वच्छता सैनिकों (सफाईकर्मी) का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
नगर मंत्री अंकित भाटी ने बताया कि सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर डॉ.अम्बेडकर साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें नगर मंत्री ने बताया कि सामाजिक समरसता दिवस पुरे राष्ट्र में एबीवीपी की सभी नगर इकाई पर मानाया जाता है। इस दिन डॉ.बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर नवीन कार्यक्रम किए जाते हैं. जिसमें पुष्पांजलि, काॅरोनाकाल में अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे,अस्पताल के मेल नर्स व स्वछता कर्मी का सम्मान समारोह संगोष्ठी एवं दीपदान अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जो देश हित एवं राष्ट्र हित में प्रेरणा दायक बनाते हैं। इसी बीच पूर्व जिला संयोजक रवि शर्मा ने डाॅ.भीमराव अम्बेडकर के जीवन परिचय दिया। व देश व समाज के लिए किये गए उनके योगदान के बारे में बताते हुए कहा कि बाबा साहेब के सामाजिक समरसता के सन्देश को हमे आगे बढ़ाना है। इसी बीच एस एफ डी जिला संयोजक विजेश नाथ (पूर्व जिला सह संयोजक) ने बताया कि महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान शिल्पकार डॉ.बाबा साहेब अंबेडकर के विचार और आदर्श आज भी लाखों लोगों को ताकत देते रहते हैं। हम उनके राष्ट्र के प्रति सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संविधान के रूप में देश को एक पवित्र ग्रंथ भेंट किया जो सर्वोच्च मार्गदर्शक है। इसी बीच वार्डपंच
शांतिलाल रेदास, मदन मेघवाल अध्यापक,गोविंद मेघवाल,मुकेश सरसिया,मोहित,सभी ने अम्बेडकर की जीवनी एवं उनके आदर्श विचारों का परिचय देते हुए सभी ने श्रृद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात जिला कार्यसमिति सदस्य अक्षत पालीवाल ने बताया कि सभी स्वच्छता सेनिकों (सफाई कर्मी) व मेल नर्स को माला पहनाकर सम्मानित कर सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान आशीष सरसिया, तरुण डागर,अनुराग रेदास,संजय डागर,विकास मेघवाल,देवेंद्र मेघवाल,हरिओम डागर,भगवती लाल,मांगीलाल,एवं एबीवीपी के नगर सह मंत्री गगन चौधरी,नगर उपाध्यक्ष गोपाल चौधरी,सहित सभी उपस्थित रहें।
Invalid slider ID or alias.