Invalid slider ID or alias.

मारवाड़ी महिला मंडल का हीरा वाटिका में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तोड़गढ़।अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन चित्तौड़गढ़ शाखा के केसरी ग्रुप द्वारा सेती के हीरा वाटिका में शिक्षक दिवस एवं गणपति उत्सव के उपलक्ष्य में ग्रुप लीडर साधना सारस्वत के नेतृत्व में बहुत ही सारगर्भित एवं मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अध्यक्ष उषा रांधड, निवर्तमान अध्यक्ष मंजू तोषनीवाल, सचिव ममता आगाल, सहसचिव शशिकला गुप्ता, कोषाध्यक्ष मधु सोमानी, उपाध्यक्ष आशा पोखरना, उपाध्यक्ष शशि सनाढ्य, मीडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी प्रिया बोहरा के साथ ही भीलवाड़ा शाखा से आई अध्यक्ष संगिता बियानी, सचिव प्रेमलता जागेटिया एवं कोषाध्यक्ष कविता समदानी ने दीप प्रज्वलन करके शुरुआत की।
सम्मेलन की मीडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गया कि साधना सारस्वत के साथ स्नेहलता भंडारी, ललीता मालू, चन्द्रकला लड्ढा, कौशल्या आगाल, गीता खटोड, पुष्पा मालु, संध्या काबरा, निशा सारस्वत, नीशा मंडोवरा, मोनिका पुंगलिया, किरण आगाल, डिम्पल जोशी, मीना भंडारी, कविता व्यास, विजयलक्ष्मी ओझा, सविता लढढा, भगवती समदानी, रेणु झंवर, ज्योति ओझा, भावना गगरानी, रेखा चंडक, पूजा ओझा, विजेता व्यास, पवित्रा व्यास, सीमा बहेडिया सभी सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम करीब बारह महिला शिक्षिकाओं को उपरना, तिलक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, साथ ही राधा कृष्ण की सुंदर झांकी पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, तत्पश्चात बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर मंजू तोषनीवाल एवं साधना सारस्वत के अलावा कुछ सदस्यो द्वारा पढ़ी लिखी बहू लाने का सारगर्भित संदेश देते हुए शिक्षाप्रद नाटिका का प्रस्तुतिकरण देकर समाज में सकारात्मक संदेश देने की कोशिश के अलावा मनोरंजक कार्यक्रम के समापन पर मनोरंजक गेम्स भी कराते हुए सभी आगंतुक अतिथियों एवं कार्यकारिणी का स्वागत किया गया।

Don`t copy text!