Invalid slider ID or alias.

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आज 06 दिसम्बर (रविवार) को सभी मतदान केन्द्रों पर अन्तिम विशेष शिविर – जिला निर्वाचन अधिकारी

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।

जिला निर्वाचन अधिकारी , चित्तौड़गढ़ के.के. शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 1507 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों के नवीनीकरण अभियान 2021 का आयोजन दिनांक 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर , 2020 तक किया जा रहा है । इस अभियान के दौरान जिले के पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने , हटाने एवं संशोधन करने का कार्य किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की भागवार प्रारूप मतदाता सूची विभाग की वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in पर आमजन के लिए उपलब्ध है । श्री शर्मा ने यह भी बताया कि जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर दिनांक 29 नवम्बर , 2020 ( रविवार ) को विशेष शिविर का आयोजन किया गया था । इस शिविर में आम नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया है । इस शिविर में सम्पूर्ण जिले से लगभग 4440 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं । मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम -2021 के दौरान अब तक 4682 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके है जिनमें से 2772 फार्म -6 , 1445 फ़ार्म -7 , 425 फार्म -8 , 40 फार्म -8 A के है । इसी प्रकार से पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत दिनांक 06 दिसम्बर , 2020 ( रविवार ) को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस दिन बूथ लेवल अधिकारी दिनांक 20 नवम्बर , 2020 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची के साथ प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक अपने – अपने मतदान केन्द्रो पर उपस्थित रह कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटवाने संशोधन के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे । विशेष शिविर की तिथि में यदि कोई व्यक्ति अपने समीप के मतदान केन्द्र पर नहीं आ सके तो वह दिनाक 21 दिसम्बर , 2020 तक बीएलओ अथवा निर्वाचन कार्यालयों में अथवा ऑनलाईन आवेदन पत्र भर कर प्रस्तुत कर सकते है ।

Don`t copy text!